दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

सैफ अली खान की लाडली ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से दिखाई खूबसूरत झलक, फटाफट देखें 'चकाचक गर्ल' की ग्लैमरस तस्वीरें - सारा अली खान इब्राहिम

सारा अली खान ने आज, 2 मार्च को पिता सैफ अली और भाई इंब्राहिम संग शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें की है. ये तस्वीरें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के पहले दिन क्लिक कराई गई है. आइए एक नजर डालते हैं पटौदी फैमिली की लेटेस्ट तस्वीरें...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 6:15 PM IST

सारा अली खान ने अनंत-राधिकाकी प्री-वेडिंग से अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है, जिसमें वे अपने भाई-पिता संग नजर आ रही हैं.
तस्वीरों की सीरीज में सारा ने अपने सोलो फोटोशूट की भी तस्वीरों को जगह दी हैं.
सारा अली ने प्री वेडिंग के लिए डार्क ब्लैक कलर के कॉर्सेट सेट को चुना था, जिस पर उन्होंने ग्रीन कलर का नेकपीस पहना है.
ऑफ शोल्डर कॉर्सेट-स्टाइल टॉप और मैचिंग पैंट में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सारा अली खान ने परफेक्शन के लिए मिनिमलिस्टिक जैसे मेकअप को चुना है. न्यूड लिप शेड ने उनके चेहरे को निखारने के काम किया है.
सारा ने पिता सैफ अली और भाई इब्राहिम संग भी तस्वीरें शेयर की है, जो एक रिहाना के शो के दौरान क्लिक की गई हैं.
इब्राहिम ने प्री-वेडिंग के लिए ऑल व्हाइट सूट को चुना था, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
भाई-बहन की जोड़ी ने एक साथ कई सारी तस्वीरें क्लिक कराई, जिसमें दोनों के स्पेशल बॉन्ड देखी जा सकती हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट के गेटअप में सारा अली खान और इब्राहिम की जोड़ी काफी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details