ग्रीन शरारा सेट पर जब रकुल प्रीत सिंह ने पहना चमचमाता चोकर हार, वेडिंग ग्लो वाले चेहरे पर आप भी हार बैठेंगे दिल - रकुल प्रीत सिंह की शादी
रकुल प्रीत सिंह ने आज, 16 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज साझा की है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में शाहरुख खान की फिल्म का एक गाना लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं.'
रकुल प्रीत सिंह ने बीते गुरुवार को शादी के खास रस्म के लिए अपनी फैमिली के साथ जैकी भगनानी के घर पहुंची थी.अपने खास दिन के लिए रकुल ने ग्रीन कलर के शरारा सेट पहना था, जिसकी फोटोज उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.रकुल प्रीत ने ग्लिटर शरारा सेट के साथ मैचिंग चोकर ट पहना था, जो उनके लुक को निखार रहा था.रकुल ने ग्रीन शरारा पर ग्लोइंग मेकअप किया था. न्यूज लिप कलर और खुले बालों में हसीना बेहद खूबसूरत लग रही थी.ग्रीन कलर के शरारा में रकुल प्रीत सिंह ने एक से बढ़कर एक पोज दिए है.
रकुल प्रीत सिंह का ऑल ग्रीन लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया है. उन्होंने तस्वीरों पर प्यार लुटाया है.बीते गुरुवार को जैकी भगनानी के घर ढोल नाइट का फंक्शन रखा गया था, जिसमें रकुल प्रीत अपनी फैमिली के साथ पहुंची थीं.रकुल प्रीत सिंह को उनकी फैमिली के साथ जैकी के घर के बाहर स्पॉट किया गया था.ढोल नाइट के लिए उन्होंने ग्रीन शरारा सेट को चुना था. इस दौरान रकुल को शगुन के साथ कैमरे में कैद किया गया था.फिलहाल फैंस रकुल प्रीत और जैकी भगनानी को दूल्हे-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब है.