केदारनाथ में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई.. चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में भी जमकर हिमपात हुआ.. बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का नजारा.. उत्तराखंड के चारोंधाम में सोमवार को अच्छी खासी बर्फबारी हुई है.. उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.. हिमपात के बाद देवभूमि की पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही है.. पिथौरागढ़ में बर्फबारी के बीच स्कूल जाते हुए बच्चे.. हिमपात के बाद सीमांत जिले पिथौरागढ़ का हाल.. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी सोमवार को बर्फ पड़ी.. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में चार साल बाद बर्फ पड़ी है.. मौसम विभाग ने पहले ही रविवार और सोमवार को बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था.. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात के बाद करीब एक से डेढ इंच बर्फ की परत जम गई है.