उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / photos

बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक रही देवभूमि की पहाड़ियां, तस्वीरों में देखें नजारे - PHOTOS OF FIRST SNOWFALL

उत्तराखंड में सोमवार 9 दिसंबर को आखिरकार बर्फबारी की इंतजार खत्म हो गया. उत्तराखंड के उच्च हिमलायी क्षेत्रों में सोमवार को जमकर हिमपात हुआ. हिमपात के बाद उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ गई. तस्वीरों ने देखिए बर्फबारी की बाद उत्तराखंड की पहाड़ियां कैसे चांदी की तरह चमक गई. (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 7:44 PM IST

केदारनाथ में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई. (PHOTO- मनोज सेमवाल.)
चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में भी जमकर हिमपात हुआ. (PHOTO-ETV Bharat)
बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का नजारा. (PHOTO-ETV Bharat)
उत्तराखंड के चारोंधाम में सोमवार को अच्छी खासी बर्फबारी हुई है. (PHOTO-ETV Bharat)
उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. (PHOTO-ETV Bharat)
हिमपात के बाद देवभूमि की पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही है. (PHOTO-chamoli police)
पिथौरागढ़ में बर्फबारी के बीच स्कूल जाते हुए बच्चे. (PHOTO-ETV Bharat)
हिमपात के बाद सीमांत जिले पिथौरागढ़ का हाल. (PHOTO-ETV Bharat)
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी सोमवार को बर्फ पड़ी. (PHOTO-ETV Bharat)
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में चार साल बाद बर्फ पड़ी है. (PHOTO-ETV Bharat)
मौसम विभाग ने पहले ही रविवार और सोमवार को बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था. (PHOTO-ETV Bharat)
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात के बाद करीब एक से डेढ इंच बर्फ की परत जम गई है. (PHOTO-ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details