दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

स्टाइलिश डिजाइन, दमदार फीचर्स...यहां देखिए Lava ProWatch Zn की झलक - Lava Pro Watch Zn - LAVA PRO WATCH ZN

Lava Pro Watch Zn Features : दमदार हेल्थ फीचर्स के साथ Lava Pro Watch Zn स्मार्टवॉच आज भारत में लॉन्च हो चुका है. Pro Watch में 110 स्पोर्ट्स मोड, स्मार्ट नोटिफिकेशन और फास्ट चार्जिंग जैसी शानदार विशेषताओं से लैस है. यहां हम लेकर आए हैं प्रो स्मार्टवॉच की लेटेस्ट तस्वीरें.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 6:29 PM IST

Lava Pro Watch Zn के फीचर्स, प्राइस और कब, कहां से खरीद सकते हैं, देखें यहां.
Lava Pro Watch Zn में मेटलिक बिल्ड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग है.
Lava Pro Watch से कॉल को रिसीव या डिस्कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी है.
Lava Pro Watch फिटनेस ट्रैकर है, जिसमें हार्ट बीट से लेकर कई हेल्थ फीचर्स एड हैं.
Lava Pro Watch Zn में IP68 वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है.
Lava Pro Watch Zn में 350mAh की बैटरी दी गई है.
Lava Pro Watch Zn में साइड-माउंटेड बटन के साथ मेटल पट्टा भी है.
Lava Pro Watch Zn में 1.43-इंच 2.5D के साथ राउंडेड AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले है.
Lava Pro Watch Zn में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ IP68 है.
Lava Pro Watch Zn के प्रीमियम डिजाइन्स बेहद अट्रैक्टिव हैं.
Lava Pro Watch Zn की कीमत भी शानदार और यूजर्स के लिए बजट में है.
यहां इमेजेज में देखिए Lava Pro Watch Zn की शानदार झलक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details