वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना लगातार छठा बजट घोषित करने वाली हैं.. इस बजट को पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.. निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश किए हैं और वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं.. निर्मला सीतारमण ने पिछले साल 1 फरवरी 2023 को भारत का बजट पेश किया. जिसका बजट 45.03.097 करोड़ रुपये था.. 2019 के आम चुनावों के बाद. निर्मला सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं.. अंतरिम बजट तब पेश किया जाता है जब देश में आम चुनाव होने वाले होते हैं.. 1999 तक बजट सुबह 11 बजे के बजाय शाम 5 बजे पेश किया जाता था. जिसे वित्त मंत्री यशवन्त सिन्हा ने पेश किया था.. 2019 में. निर्मला सीतारमण ने बजट की विजुअल स्टोरी को बदल दिया. पारंपरिक ब्रीफकेस को 'बही खाता' में बदला.