पीएम मोदी ने किया ग्वालियर एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण.. आधुनिक सुविधाओं से लैस है ग्वालियर एयरपोर्ट.. एयरपोर्ट राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर बना है.. 500 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रही है टर्मिनल की नयी बिल्डिंग.. एयरपोर्ट टर्मिनल में तैयार आर्ट मोनोमेंट्स से लेकर सभी तरह की कारीगरी स्थानीय लोगों द्वारा तैयार की गई हैं.. 16 महीने में बनकर तैयार हुआ है ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल. देश का सबसे कम समय में तैयार होने वाला एयरपोर्ट बना.. टर्मिनल के अंदर लगाये गये हैं पौधे जो खूबसूरती बढ़ा रहे हैं.. सीलिंग कला. सीलिंग शैंडेलियर के 48 पैनल में दर्शाए गये हैं.. एयरपोर्ट के अंदर की झलक.. एयरपोर्ट के अंदर दिखायी देती है इतिहास की झलक.. एयरपोर्ट पर बने हैं चार एयरोब्रिज. सीढ़ियों की बजाय सीधा प्लेन में एंट्री कर सकेंगे यात्री.. नये एयरपोर्ट पर एक साथ आ सकते हैं 13 हवाई जहाज.. एयरपोर्ट के अंदर दुकानें भी बनी हुई हैं.. चेकिंग हॉल में की गई नेचुरल लाइट की व्यवस्था.. नये एयरपोर्ट पर सुविधाओं के साथ कला संस्कृति की झलक.. जगह जगह दीवारों पर लगायी गयीं है सांस्कृतिक पेंटिंग्स.