हरियाणा

haryana

ETV Bharat / photos

'हरियाणवी शकीरा' गोरी नागोरी ने पीले शार्ट में गोवा बीच पर ढाया कहर, देखकर मदहोश हो जायेंगे फैन - GORI NAGORI ON GOA BEACH

हरियाणवी शकीरा के नाम से फेमस डांसर गोरी नागोरी ने गोवा बीच पर मस्ती करते हुए फोटो शेयर की है. वो पीले शार्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने बीच पर डांस का वीडियो भी शेयर किया, जिसे उनके फैन दीवानगी की हद तक पसंद कर रहे हैं. (सोर्स- गोरी नागोरी इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 5:18 PM IST

गोरी नागोरी ने गोवा टूर की फोटो करीब 2 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर डाली है. (सोर्स- गोरी नागोरी इंस्टाग्राम)
पीले शार्ट में गोरी नागोरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (सोर्स- गोरी नागोरी इंस्टाग्राम)
गोरी नागोरी वैसे तो राजस्थान की हैं लेकिन हरियाणवी गानों के चलते यहां भी फेमस हैं. (सोर्स- गोरी नागोरी इंस्टाग्राम)
बेली डांस और उनकी अदायगी के चलते उन्हें हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है. (सोर्स- गोरी नागोरी इंस्टाग्राम)
गोरी नागोरी के हरियाणवी गाने काफी पॉपुलर होती हैं. यूट्यूब पर उन्हें दर्शक काफी पसंद करते हैं. (सोर्स- गोरी नागोरी इंस्टाग्राम)
मशहूर टीवी शो बिग बॉस-16 में हिस्सा लेने के बाद गोरी नागोरी ज्यादा फेमस हो गईं. (सोर्स- गोरी नागोरी इंस्टाग्राम)

ABOUT THE AUTHOR

...view details