UP के 10 बीजेपी सांसद जिन्हें मोदी कैबिनेट में नहीं मिली जगह, हेमा मालिनी, महेश शर्मा समेत ये नाम भी थे रेस में - 10 up mp list not in modi cabinet 3 - 10 UP MP LIST NOT IN MODI CABINET 3
मोदी कैबिनेट में यूपी से दस सासंदों को जगह दी गई है. राजनाथ सिंह और हरदीप सिंह पुरी को दोबारा कैबिनेट मिनिस्टर का तोहफा मिला है. इसके अलावा कई को राज्य मंत्री पद मिला है. चलिए जानते हैं इस बार कैबिनेट से यूपी का कौन सांसद जगह नहीं बना सका. (photo credit: etv bharat)
बरेली से सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार भी नहीं बन सके मंत्री. (photo credit: etv bharat)यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी कैबिनेट में नहीं मिल सकी जगह. (photo credit: etv bharat)बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह को भी मोदी कैबिनेट में नहीं शामिल किया गया. (photo credit: etv bharat)मथुरा से तीसरी बार जीती हेमा मालिनी भी नहीं बन सकीं मंत्री. (photo credit: etv bharat)मथुरा से तीसरी बार जीती हेमा मालिनी भी नहीं बन सकीं मंत्री. (photo credit: etv bharat)
झांसी के सांसद अनुराग शर्मा का नाम भी मंत्री पद की दौड़ से हुआ बाहर. (photo credit: etv bharat)यूपी में रिकार्ड जीत दर्ज करने वाले गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा भी मंत्री नहीं बने. (photo credit: etv bharat)डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल भी मंत्री पद की रेस से हुए बाहर. (photo credit: etv bharat)मेरठ से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद अरुण गोविल फिलहाल सांसद रहेंगे. (photo credit: etv bharat)वैश्य कोटे से गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को भी नहीं मिली कैबिनेट में जगह. (photo credit: etv bharat)