दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

नोएडा के फ्लॉवर शो में एक से बढ़कर फूल, गुलदाउदी की 40 वैरायटी से महक रहा ग्राउंड - NOIDA FLOWER SHOW

नोएडा के शिल्प हॉट के सामने हेलीपैड ग्राउंड में फ्लॉवर शो लगा हुआ है. इस शो में 12 प्रजातियों के गुलदाउदी को रखा गया है. पौधों की खरीददारी भी कर सकते हैं. साथ ही, गुलदाउदी के पौधों को लगाने के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

फ्लावर शो में लोगों को आकर्षित कर रहे रंग बिरंगे फूल (ETV BHARAT)
सेक्टर-33 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में फ्लावर शो का आयोजन (ETV BHARAT)
15 दिसंबर तक चलेगा फ्लावर शो (ETV BHARAT)
12 प्रजातियों के गुलदाउदी फुलों का हो सकेगा दीदार (ETV BHARAT)
40 तरह के फूलों की वैरायटी का लोग कर सकेंगे दीदार (ETV BHARAT)
फूलों की खेती को लेकर वैज्ञानिक देंगे विशेष जानकारी (ETV BHARAT)
फूलों के बीच लोगों में दिख रहा सेल्फी लेने का क्रेज (ETV BHARAT)
फूलों की सजावट के लिए बंगलुरू से आए हैं बागबान (ETV BHARAT)
फ्लॉवर शो के बाहर लोग ले रहे हैं फोटो (ETV Bharat)
अलग-अलग फूलों की वैरायटी हैं आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)
सुंदर-सुंदर फूलों के बीच की गैलरी मोह रही मन (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details