दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की जीत पर जश्न का ऐसा दिखा नजारा - DELHI ELECTIONS 2025
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है. केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चहरे हार गए हैं. वहीं, कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. यहां देखिए दिल्ली जीत, जश्न और मायूसी की तस्वीरें. (PTI)
दिल्ली में भाजपा की जीत पर पार्टी समर्थक पीएम मोदी की तस्वीर के साथ बड़ा लड्डू लिए हुए. (PTI)दिल्ली में भाजपा की बढ़त पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलर गन चलाकर मनाया जश्न, (PTI)भाजपा कार्यालय के बाहर अरविंद केजरीवाल के कट-आउट को कार्यकर्ताओं ने तोड़ा. (PTI)दिल्ली में AAP कार्यालय से कुर्सियां हटाता कर्मी (PTI)दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कैंपस के बाहर पड़ा सन्नाटा. (PTI)
BJP दफ्तर के बाहर आतिशबाजी. (PTI)BJP कार्यकर्ताओं ने भगवा रंग से खेली होली. (PTI)कृष्णा नगर से भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल जीत का निशान दिखाते. (PTI)'दिल्ली के दिल में मोदी', BJP दफ्तर के बाहर मिठाई बाटते भाजपा कार्यकर्ता. (PTI)दिल्ली में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाते भाजपाई. (PTI)महिलाओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाया. (PTI)