क्रिकेटर रवि बिश्नोई ने चूल्हे पर बनाई चाय.. आंगन में देसी अंदाज में बैठे दिखे रवि बिश्वोई. जोधपुर के बिरामी गांव के रहने वाले हैं रवि बिश्नोई. रवि बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पर किए फोटो पोस्ट. रवि ठेठ गांव के घर में चूल्हे पर चाय बनाकर पीते हुए नजर आ रहे हैं.