ETV Bharat / photos
बला सी खूबसूरती, डैशिंग लुक...मतदान कराने चल पड़े अधिकारी, इनके आगे बॉलीवुड स्टार भी फेल - chhindwara lok sabha election 2024 - CHHINDWARA LOK SABHA ELECTION 2024
छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. जिसके लिए मतदान दल रवाना हुए हैं. एक महिला और पुरुष अधिकारी की फोटो वायरल हो रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई इनके लुक की तारीफ कर रहा है.
चुनावी सामग्री ले जाती हुई एक खूबसूरत महिला अधिकारी की फोटो वायरल हुई है. सुशीला कनेश नाम की यह महिला छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं. पोलिंग बूध पर जाते हुए एक महिला अधिकारी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. छिंदवाड़ा में निर्वाचन दल की महिला सदस्य छिंदवाड़ा में पोलिंग कर्मचारी की स्मार्टनेस को देखकर हर कोई हैरान रह गया. छिंदवाड़ा में शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग चुनाव के लिए मतदान कर्मी लगाए गए हैं. ताकि चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. वोटिंग कराने वाले दलों को चुनावी सामग्री बांट दी गई है. मतदान दल पोलिंग बूध पर रवाना हो गए हैं. निर्वाचन दल के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया. Last Updated : Apr 19, 2024, 3:49 PM IST