दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

बसंत पंचमी 2024: दीपिका, आलिया से रश्मिका मंदाना तक, अपने फेवरेट सेलेब्स के आउटफिट से लें ये लेटेस्ट आइडिया - बसंत पंचमी 2024

बसंत पंचमी हर साल हिंदू महीने के माघ महीने के 5वें दिन मनाई जाती है. इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं. यदि आप भी इस दिन पर कुछ हटकर आउटफिट आइडिया की तलाश कर है, तो आप अपने फेवरेट सेलेब्स के आउटफिट से आइडिया ले सकते हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 9:55 PM IST

इस बसंत पंचमी आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो आप दीपिका पादुकोण का मस्टर्ड वेलवेट सूट आइडिटा ले सकते हैं.
आलिया भट्ट का फ्लोरल येलो साड़ी का आइडिया बंसत पंचमी के लिए बेस्ट हो सकता है, जिसे आप बन हेयरस्टाइल संग कैरी कर सकते हैं.
अगर आप साड़ी या सूट के अलावा कुछ अलग ट्राइ करना चाहते हैं तो आपके लिए कियारा आडवाणी का येलो लॉन्ग स्कर्ट-व्हाइट शर्ट बेहतरीन होगा.
सिंपल लुक के लिए सारा अली खान का ये लुक बेस्ट है. उन्होंने येलो साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ी और झूमका कैरी किया है.
साउथ इंडियन टच के लिए जाह्नवी कपूर का ये साड़ी लुक काफी खास है. गजरा, बिंदी और इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को निखारा है.
फैशन के लिए फेमस सोनम कपूर ने फैंस के लिए येलो कलर के सूट में फोटो शेयर की थी. आप ये आइडिया ले सकते हैं.
प्लेन साड़ी पर ग्लिटर श्रग, इस बसंत पंचमी के लिए काफी नया है. माधुरी दीक्षित का ये लुक आपको काफी अच्छा लगेगा.
तमन्ना भाटिया बॉर्डर और ब्लाउज पर जटिल काम वाली पीली साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. फैंस तमन्ना का ये आइडिया ले सकते हैं.
अगर आप पूजा के लिए आउटफिट तलाश रहे है, तो रश्मिका मंदाना प्लेन साड़ी और झुमका वाला ये लुक आपके लिए मदद कर सकता है.
येलो की जगह आप गोल्डन साड़ी और सिल्वर ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकते हैं.
अगर आप व्हाइट और येलो के साथ ड्रेस का आइडिया ढूंढ रहे हैं तो आप राशि खन्ना का ये लुक देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details