दिल्ली

delhi

ETV Bharat / lifestyle

इन त्योहारों में आजमाएं फेमस सेलिब्रिटीज के ये ट्रेंडी ड्रेस आइडिया - NAVRATRI TRENDY OUTFIT

Festivals Trendy Outfit : अगर आप त्योहारों के दौरान खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेस के आउटफिट आइडियाज को फॉलो कर सकती हैं.

dresses for garba nights and NAVRATRI TRENDY OUTFIT
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bhart)

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Oct 2, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 10:23 AM IST

Festivals Trendy Outfit : दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं, हर कोई मां दुर्गा के स्वागत के लिए तैयार है. अक्सर नवरात्रि के दौरान महिलाएं और लड़कियां इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि किस रंग के कपड़े और कौन-सी ड्रेस पहनें. लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं जिससे आप आकर्षण का केंद्र बनेंगी, तो देर न करें और आइए इन ड्रेसेस पर एक नजर डालते हैं:

शरारा सूट : नवरात्रि के दौरान नया लुक पाने के लिए आप शरारा सूट पहन सकती हैं. नया लुक पाने के लिए का शरारा सूट सबसे अच्छा है और इस आउटफिट को कैसे पहनना है, इस बारे में आप एक्ट्रेस निकिता दत्ता के लुक से आइडिया ले सकती हैं. Actress Nikita Dutta ने ऑरेंज शरारा सूट पहना हुआ है. इस तरह की ड्रेसेस आपको मार्केट में मिल जाएगी और ये 2500 से 5000 रुपये तक में उपलब्ध हैं और आप इन्हें ऑनलाइन भी बेहद कम कीमत पर खरीद सकती हैं.

स्कर्ट और टॉप : अगर आप नवरात्रि के दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस खास मौके पर आप यह ड्रेस पहन सकती हैं. इस तरह की ड्रेस आपको स्टाइलिश तो दिखाएगी ही, साथ ही आपका लुक भी दूसरों से कुछ अलग दिखेगा. आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं और इसे डिजाइनर की मदद से सिलवा भी सकती हैं. 2500 रुपये तक में यह आउटफिट आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस आउटफिट के साथ आप इयररिंग्स भी पहन सकती हैं.

जान्हवी कपूर कॉटन सिल्क रॉयल ब्लू साड़ी लुक (Instagram)

अनारकली सूट
यह आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड में है और इसलिए आप नवरात्रि के खास मौके पर अनारकली सूट भी पहन सकती हैं. इस तरह का सूट आपको नया लुक देगा और आप भीड़ में भी इस आउटफिट में आकर्षक दिखेंगी. आप इस ड्रेस को मार्केट में 3000 रुपये तक में और ऑनलाइन भी कम कीमत पर खरीद सकती हैं. आप इस आउटफिट के साथ चोखर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं.

डिस्क्लेमर- यहां आपको दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है. यह खबर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर के लिए लिखी गई है.

ये भी पढ़ें-

त्योहारों से पहले घर की सफाई को लेकर हैं परेशान, तो अपनाएं ये वाली ट्रिक, कामकाजी लोगों के लिए हो सकती है फायदेमंद - Cleaning Before Festivals

Last Updated : Oct 9, 2024, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details