लंदन: एस्ट्राजेनेका का दुनियाभर से कोविड वैक्सीन वापस लेने का ऐलान के बीच फाइजर की पूर्व कर्मचारी और व्हिसलब्लोअर मेलिसा मैकएटी ने एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया है. बता दें कि मेलिसा मैकएटी ही वह व्हिसलब्लोअर हैं जिन्होंने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर के टीकों में गड़बड़ी संबंधी मेल लीक की थी. उस मेल में उन्होंने एमआरएनए वैक्सीन लैब परीक्षणों में मानव भ्रूण ऊतक-व्युत्पन्न सेल लाइनों के उपयोग का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में इसकी पुष्टी नहीं हो सकी. मैकएटी ने टीके के अवयवों और लोगों की मौतों के संभावित संबंधों के बारे में चिंता व्यक्त की थी.
अब दो बोइंग व्हिसलब्लोअर्स की अचानक मौत के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें कोई भी नुकसान बिग फार्मा और सरकार की वजह से होगा. वीडियो में, मैकएटी ने दर्शकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह थकी हुई जरूर है लेकिन कभी आत्महत्या नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उनका पारिवारिक जीवन खुशहाल है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके और उनके परिवार के बीच कोई विवाद या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है. और उन्होंने अपने घर या कार में कोई असामान्य बदलाव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में उनके ऊपर किसी तरह का हमला होता है या उन्हें जान का खतरा होता है तो इसके लिए बड़ी दवा कंपनियां, तकनीकी कंपनियां या सरकार जिम्मेदार होगी.