वॉशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए अर्ली वोटिंग शुरु हो चुकी है. अर्ली वोटिंग सबसे पहले शुक्रवार 20 सितंबर को तीन प्रमुख राज्यों में शुरू हुई. अमेरिका वर्जीनिया पहला राज्य है जिसने इन-पर्सन वोटिंग साइट ओपन की हैं, जो 2 नवंबर तक खुले रहेगी.
इस बीच, मिनेसोटा और साउथ डकोटा ने मतदाताओं को अपने अनुपस्थित मतपत्र (Absentee Ballot) मेल से भेजने के बजाय व्यक्तिगत रूप से सौंपने की अनुमति दी है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अभी 40 दिन से ज्यादा का समय है, लेकिन वहां अर्ली वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
अर्ली वोटिंग क्या है?
अर्ली वोटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा नागरिक डी-डे से कुछ हफ्ते या महीने पहले व्यक्तिगत रूप से अपना मत डाल सकते हैं. वर्जीनिया चुनाव विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले राष्ट्रपति चुनाव में अर्ली वोटिंग के दौरान कुल वोट का लगभग 40 प्रतिशत मतदान व्यक्तिगत रूप से हुआ था.