शिकागो:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं. दोनों कैंडीडेट चुनाव प्रचार में लगे हैं. इस सिलसिले में सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने मंगलवार को अमेरिकी लोगों से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को देश का अगला राष्ट्रपति चुनने का आग्रह किया है.
शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैंडर्स ने अमेरिका के कामकाजी वर्ग के लिए एक प्रगतिशील आर्थिक एजेंडा पेश करने और बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट लालच से निपटने के महत्वपूर्ण महत्व की बातें कहीं.
सैंडर्स ने आगे कहा कि हमें ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो हम सभी के लिए काम करे, न कि केवल अरबपति वर्ग के लालच के लिए. उन्होंने कहा कि मेरे अमेरिकी साथियों आप लोग जानते हैं कि हमारे 60 प्रतिशत लोग सिर्फ वेतन पर निर्भर हैं. अपने संबोधन में सैंडर्स ने कहा कि हमारे देश के कुलीन वर्ग का कहना है कि हमें अमीरों पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए, हमें मूल्य वृद्धि नहीं करनी चाहिए. इस वर्ग का यह भी कहना है कि हमें संघर्षरत वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभ नहीं बढ़ाना चाहिए. उन्होंने ऐसी बातों को एकसिरे से खारिज कर दिया.