न्यूयार्क:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दोनों कैंडीडेट पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दोनों लोग अपने-अपने दम भर रहे हैं. इन सबके बीच एक खास बात नजर आई. जो देखने लायक रही. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हैलोवीन के रंग भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, ये फेस्टीवल वोटरों को डराने के लिए कतई नहीं हैं.
सर्वे के मुताबिक चुनावी माहौल में कुछ लोगों के लिए डेमोक्रैट उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं. वहीं, दूसरे लोग रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बारे में भी ऐसा ही सोचते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जब इस बारे में लोगों से बातचीत की तो तमाम बातें सामने आईं.
एक वोटर ने कहा कि मैं किसी खास शख्स के चुने जाने को लेकर थोड़ा चिंतित हूं. मुझे लगता है कि उन्हें जिताकर हम उन्हें काफी ताकत दे देते हैं, लेकिन यही इकलौती वजह है, जिसे लेकर मैं चिंतित हूं. मुझे यकीन है कि सही शख्स ही चुना जाएगा.