वाशिंगटन: लोगों को शिकायत रहती है कि उन्हें अपने काम से छुट्टी नहीं मिल पाती है, इससे इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन छुट्टी लेने के मामले में अव्वल हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में 532 दिन की छुट्टी ली है.
इसका खुलासा रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के हाल ही में किए गए विश्लेषण से हुआ है. इसमें बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के समय में काफी दिन छुट्टी में बिताए हैं. आंकड़ों के अनुसार, 81 साल के जो बाइडेन ने महज चार साल से कम समय के दौरान 532 दिन छुट्टी में बिता दिए. यह उनके कार्यालय के समय का करीब 40 फीसदी है.
औसत अमेरिकी नागरिक को हर वर्ष मिलती है महज 11 छुट्टी
वहीं दूसरी तरफ औसत अमेरिकी को हर वर्ष 11 दिनों की छुट्टी मिलती है. इससे राष्ट्रपति बाइडेन की छुट्टियों का समय औसत नागरिक के लिए करीब 48 साल की छुट्टी के दिन के बराबर हो जाता है. इसको लेकर आलोचकों का तर्क है कि राष्ट्रपति की इतनी छुट्टियां लेना अनुचित है, विशेषकर वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू चुनौतियों के समय के दौरान.