दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप का अरब मतदाताओं से शांति का वादा, बोले- हैरिस का उद्देश्य मध्य पूर्व पर आक्रमण - US ELECTION 2024

अरब और मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा कहा है जो अमेरिका की विदेश नीति के उलट है.

US Election 2024
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2024, 12:06 PM IST

मिशिगन: ट्रंप ने दावा किया है कि हैरिस अगर चुनाव जीत जाती हैं तो वह 'मध्य पूर्व पर आक्रमण' कर देंगी. अरब मतदाताओं को रिझाने के अंतिम प्रयास में उन्होंने कहा कि अगर वह शासन में आते हैं तो मध्य पूर्व में चल रहे युद्ध को खत्म कर देंगे. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि चुनाव जीतने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 'मध्य पूर्व पर आक्रमण' करेंगी.

ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले वाली संध्या पर स्विंग स्टेट माने जाने वाले मिशिगन में एक सभा को संबोधित किया. माना जा रहा है कि यहां वह अरब और मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे थे. इस सभा के बाद ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हम अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ा और व्यापक गठबंधन बना रहे हैं.

इसमें मिशिगन में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में अरब और मुस्लिम मतदाता शामिल हैं जो शांति चाहते हैं. ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि वे जानते हैं कि कमला और उनकी युद्धप्रिय कैबिनेट मध्य पूर्व पर आक्रमण करेगी. उनकी योजना लाखों मुसलमानों को मारेने और तीसरा विश्व युद्ध शुरू करने की है. उन्होंने संकल्प लेते हुए आगे कहा कि हम शांति वापस लायेंगे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details