दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप को कोर्ट से झटका: कर्मचारियों को पैसे देकर इस्तीफा दिलाने की योजना पर रोक - TRUMP RESIGNATION OFFER

अमेरिका की अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस योजना पर अस्थायी रोक लगा दी जिसमें वित्तीय प्रोत्साहन देकर कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा गया था.

donald trump
डोनाल्ड ट्रंप. (File Photo) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 1:03 PM IST

वाशिंगटनः अमेरिकी न्यायालय ने संघीय कर्मचारियों के लिए ट्रम्प के इस्तीफे के प्रस्ताव को स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 6 फरवरी से यह लागू होने वाला था. मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (एएफजीई) और अमेरिकन फेडरेशन ऑफ स्टेट, काउंटी एंड म्युनिसिपल एम्प्लॉइज (एएफएससीएमई) सहित कई संघीय यूनियनों द्वारा दायर मुकदमे पर यह निर्णय लिया गया.

अगली सुनवाई कबः प्रशासन ने संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर उन्हें न्यायालय द्वारा आदेशित विलंब के बारे में सूचित किया. हालांकि, ईमेल में इस बात का उल्लेख नहीं था कि न्यायाधीश सोमवार दोपहर को होने वाली सुनवाई के दौरान कार्यक्रम में और विलंब कर सकते हैं. न्यायाधीश के आदेश से पहले, संघीय कर्मचारियों के पास गुरुवार रात 11:59 बजे तक यह चुनने का समय था कि वे इस प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहते हैं या नहीं. जिससे उन्हें अपने पद छोड़ने की अनुमति मिल जाती, लेकिन सितंबर के अंत तक उन्हें वेतन मिलता रहता.

किसने दायर की थी याचिकाः अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (एएफजीई), अमेरिकन फेडरेशन ऑफ स्टेट, काउंटी एंड म्युनिसिपल एम्प्लॉइज (एएफएससीएमई) और नेशनल एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज द्वारा मंगलवार को मैसाचुसेट्स में अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर मुकदमे में "फोर्क डायरेक्टिव" की 6 फरवरी की समय-सीमा पर रोक लगाने के लिए एक अस्थायी निरोधक आदेश की मांग की गई थी.

क्या लायी गयी योजनाः AFGE के अनुसार, "फोर्क डायरेक्टिव" ट्रम्प-वेन्स प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट 2025 की खतरनाक योजनाओं को लागू करने का नवीनतम प्रयास है, जिसके तहत पेशेवर सार्वजनिक सेवा कर्मचारियों को हटाकर उनके स्थान पर पक्षपात करनेवाले वफादारों को नियुक्त किया जाएगा. "फोर्क डायरेक्टिव" संघीय कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या के लिए अल्टीमेटम है. तुरंत इस्तीफा दें या निकट भविष्य में बिना किसी मुआवजे के नौकरी से निकाला जा सकता है.

क्या कहा कोर्ट नेः राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा नियुक्त अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉर्ज ओ'टूल ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया. जिसमें उन्होंने कहा कि वे इस योजना के कार्यान्वयन पर रोक लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में समीक्षा कर रहे हैं कि इसे रोका जाना चाहिए या नहीं. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को सीएनएन को बताया कि कम से कम 65,000 संघीय कर्मचारियों ने स्थगित त्यागपत्र कार्यक्रम को अपनाया है.

इसे भी पढ़ेंःक्या है एग्जीक्यूटिव ऑर्डर? जिसके जरिए ट्रंप ने बदल दिए बाइडेन के 78 फैसले, US राष्ट्रपति को देता अनलिमिटेड पावर

इसे भी पढ़ेंः'अब अमेरिका में जन्म लेने से ही नहीं मिलेगी नागरिकता': डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को कोर्ट में चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details