मिस्र में बड़ा ट्रेन हादसा, तीन की मौत जबकि 49 यात्री घायल - Egypt Train collision - EGYPT TRAIN COLLISION
Egypt Train collision three killed many injured: मिस्र की राजधानी काहिरा के जागाजिश शहर में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 49 अन्य घायल हो गए.
काहिरा: मिस्र में एक भीषण ट्रेन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 49 यात्री घायल हो गए. घायलों का उपचार किया जा रहा है. इस हादसे में जागाजिश शहर में दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जांच की जा रही है.
मिस्र में ट्रेन की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इस हादसे की जानकारी दी. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टक्कर के बाद अल शरकिया प्रांत की राजधानी जगाजिग शहर में घटनास्थल पर तीस एम्बुलेंस भेज दिए गए. इसके साथ ही अन्य मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों में से कम से कम पांच की हालत गंभीर बतायी गई. मंत्रालय ने कहा कि घायलों को तुरंत शहर के अल-अहरार और जगाजग यूनिवर्सिटी अस्पतालों में ट्रांसफर किया गया. घटना के तुरंत बाद राहच बचाव अभियान चलाया गया. कहा जा रहा है कि यहां पुरानी रेल प्रणाली और कुप्रबंधन हावी है. पिछले 20 वर्षों से मिस्र के पुराने रेलवे बुनियादी ढांचे पर लगभग हर साल एक घातक दुर्घटना होती रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल एजेंसी फॉर पब्लिक मोबिलाइजेशन एंड स्टैटिस्टिक्स (CAPMAS) के अनुसार 2017 में 1,793 की तुलना में 2018 में मिस्र में 2,044 रेल दुर्घटनाएं हुई. वर्ष 2021 में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 165 घायल हो गए जबकि अगस्त 2017 में मिस्र के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेक्जेंड्रिया में एक ट्रेन दुर्घटना हुई थी. इसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.