तेल अवीव/ बेरूत: इजराइल ने हवाई हमले में दक्षिणी लेबनान में सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के तीन कमांडरों को मार गिराने का दावा किया है. इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हिजबुल्लाह के बिन्त जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मातौक को इजराइली वायुसेना के हमले में मार गिराया गया. एक दिन बाद, इजराइली वायुसेना ने बिन्त जेबिल क्षेत्र में उसके उत्तराधिकारी के साथ हिजबुल्लाह के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया.
आईडीएफ ने दावा किया कि हिजबुल्लाह के इन तीनों शीर्ष कमांडरों ने बिन्त जेबिल क्षेत्र से कई आतंकवादी हमलों को निर्देशित और अंजाम दिया, जिसमें दक्षिणी लेबनान में सक्रिय इजराइली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर एंटी-टैंक मिसाइलों को लॉन्च करना शामिल है.
इजराइल की लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी है. ईरान पर हवाई हमले के एक दिन बाद इजराइल ने रविवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के भीषण ठिकानों पर बमबारी की. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने कहा कि उसने एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 70 लड़ाकों को मार गिराया और 120 ठिकानों पर हमला किया. ईरान समर्थित समूह के दक्षिणी बेरूत गढ़ में हथियार कारखानों और भंडारण सुविधाओं पर सटीक हमले किए.