ढाका : पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए एक आयोजन ने भारत के लिए चिंता बढ़ा दी है. हुआ यूं कि बांग्लादेश में अल मर्कजुल इस्लामी के धार्मिक आयोजन के नाम पर हमास, तालिबान और पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी इस्लामी नेताओं ने भाग लिया और भाषण दिया. ये सभी नेता अल कायदा से जुड़े थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस आयोजन के पीछे का मकसद क्या था. लेकिन कार्यक्रम में मुफ्ती शाहिदुल इस्लाम जैसे व्यक्ति ने इसमें भाग लिया, जिसका आतंकवाद से गहरा संबंध रहा है.
बता दें कि मुफ्ती शाहिदुल इस्लाम को 1999 में खुलना में एक अहमदिया मस्जिद पर बम से हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इतना नहीं शाहिदुल ने बांग्लादेश में इस्लामी चरमपंथ के बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. रिहा होने के बाद उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा कई अफ्रीकी देशों की यात्रा की. इस दौरान उसने अल कायदा से प्रशिक्षण प्राप्त किया. दूसरी तरफ जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के बीच में उसकी पकड़ मजबूत हो गई है.