दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ताइवान ने देश भर में 38 चीनी सैन्य विमानों, 11 नौसैनिक जहाजों को ट्रैक किया - Taiwan Chinese military - TAIWAN CHINESE MILITARY

Taiwan tracks 38 Chinese military: ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने पाया कि उसके क्षेत्र में पिछले कुछ समय में चीनी सैन्य विमानों की गतिविधि बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में 38 चीनी सैन्य विमानों को ट्रैक किया गया.

Chinese military aircraft
चीनी सैन्य विमान (IANS)

By ANI

Published : May 30, 2024, 11:46 AM IST

ताइपे: ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार 29 मई को सुबह 6 बजे से गुरुवार को सुबह 6 बजे के बीच ताइवान के आसपास 38 चीनी सैन्य विमानों, सात नौसैनिक जहाजों और चार तट रक्षक जहाजों को ट्रैक किया. ताइवान न्यूज रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी गई. ताइवान का राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (MND) ने उल्लेख किया कि 38 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA ) विमानों में से 28 ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार करने के बाद उत्तर और दक्षिण-पश्चिम में देश के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) में प्रवेश किया.

ताइवान ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के विमानों, नौसैनिक जहाजों और तटीय-आधारित मिसाइल प्रणालियों के संचालन की निगरानी करके जवाब दिया. सितंबर 2020 से चीन ने ताइवान के आसपास संचालित सैन्य विमानों और नौसैनिक जहाजों की संख्या में वृद्धि करके सुरक्षा और स्थिरता के लिए चुनौतियां पैदा की. इस महीने के दौरान ताइवान ने चीनी सैन्य विमानों को 441 बार और नौसेना/तट रक्षक जहाजों को 254 बार ट्रैक किया है. कल ही ताइवान ने देश के आसपास 13 चीनी सैन्य विमान, पांच नौसैनिक जहाज और चार तट रक्षक जहाजों का पता लगाया था.

ताइवान पर कभी शासन न करने के बावजूद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी इसे अपना हिस्सा मानती है और आवश्यकता पड़ने पर बलपूर्वक उस पर कब्जा करने की धमकी भी दे चुकी है. इससे पहले 27 मई को चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सांसदों की हालिया ताइवान यात्रा का कड़ा विरोध किया था. अमेरिकी सांसदों की ताइवान यात्रा के बीच चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि बीजिंग अमेरिका और ताइवान के बीच सैन्य संपर्क के साथ-साथ ताइवान को हथियार देने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध करता है.

चीन द्वारा ताइवान के निकट 'बड़े पैमाने पर' सैन्य अभ्यास किए जाने के कुछ दिनों बाद अमेरिकी सांसदों ने स्वशासित द्वीप ताइवान की यात्रा की. पिछले सप्ताह का अभ्यास चीन द्वारा एक वर्ष से अधिक समय में किया गया सबसे बड़ा अभ्यास था. यह ताइवान में नए राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के शपथ ग्रहण के कुछ ही दिनों बाद हुआ. द्वीप की संप्रभुता और विशिष्ट चरित्र को बढ़ावा देने के कारण लाई चिंग ते का बीजिंग द्वारा खुले तौर पर तिरस्कार किया जाता है.

ये भी पढ़ें-ताइवान ने देश भर में 32 चीनी सैन्य विमानों, 5 नौसैनिक जहाजों को ट्रैक किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details