बेरूत: सीरियाई सेना ने इजरायल पर उसकी सीमा में हवाई हमले करने का आरोप लगाया है. सीरियाई सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तरी शहर अलेप्पो के पास शुक्रवार तड़के इजरायली हवाई हमलों में कई लोग मारे गये. कई अन्य घायल हो गये. बयान के मुताबिक हमले के स्थान पर भवनों को भी छति पहुंची है.
सीरियाई राज्य मीडिया ने एक अनाम सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि इजरायली हमले अलेप्पो और उसके उपनगरों में नागरिक ठिकानों पर सीरियाई विद्रोही समूहों की ओर से किए गये ड्रोन हमलों के साथ मेल खाते हैं. हालांकि, हताहतों की सटीक संख्या नहीं बताई गई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह संख्या 36 बतायी जा रही है.
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, एक विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता ने कहा कि इजरायली हमलों ने अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अलेप्पो के दक्षिणी उपनगर जिब्रीन में लेबनान के आतंकवादी हिजबुल्लाह समूह के मिसाइल डिपो को निशाना बनाया. इसमें कहा गया है कि हमलों में दर्जनों सैनिक मारे गये या घायल हुए.