दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया का आरोप, अलेप्पो के पास इजरायली हवाई हमलों में कई लोग मारे गये - Israel Killed Syrian Soldiers

Airstrikes Near Northern City Of Aleppo : शुक्रवार को उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत पर इजरायली हमले में कम से कम 36 सीरियाई सैनिक मारे गए. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने कहा कि हमले में कम से कम '36 सीरियाई सैनिक' मारे गये. जानकारी के मुताबिक, लेबनानी समूह हिजबुल्लाह से संबंधित रॉकेट डिपो के पास एक क्षेत्र को निशाना बनाया गया.

Airstrikes Near Northern City Of Aleppo
सीरिया की प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)

By PTI

Published : Mar 29, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 1:04 PM IST

बेरूत: सीरियाई सेना ने इजरायल पर उसकी सीमा में हवाई हमले करने का आरोप लगाया है. सीरियाई सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तरी शहर अलेप्पो के पास शुक्रवार तड़के इजरायली हवाई हमलों में कई लोग मारे गये. कई अन्य घायल हो गये. बयान के मुताबिक हमले के स्थान पर भवनों को भी छति पहुंची है.

सीरियाई राज्य मीडिया ने एक अनाम सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि इजरायली हमले अलेप्पो और उसके उपनगरों में नागरिक ठिकानों पर सीरियाई विद्रोही समूहों की ओर से किए गये ड्रोन हमलों के साथ मेल खाते हैं. हालांकि, हताहतों की सटीक संख्या नहीं बताई गई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह संख्या 36 बतायी जा रही है.

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, एक विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता ने कहा कि इजरायली हमलों ने अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अलेप्पो के दक्षिणी उपनगर जिब्रीन में लेबनान के आतंकवादी हिजबुल्लाह समूह के मिसाइल डिपो को निशाना बनाया. इसमें कहा गया है कि हमलों में दर्जनों सैनिक मारे गये या घायल हुए.

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि हमलों के दो घंटे बाद भी विस्फोटों की आवाज सुनी गई. हमलों पर इजरायली अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल अक्सर सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हमले करता रहता है लेकिन शायद ही कभी उन्हें स्वीकार करता है.

गुरुवार को, सीरियाई राज्य मीडिया ने राजधानी दमिश्क के पास हवाई हमले की रिपोर्ट करते हुए कहा कि इसमें दो नागरिक घायल हो गये. हिजबुल्लाह की सीरिया में सशस्त्र उपस्थिति रही है क्योंकि वह सरकारी बलों के साथ देश के संघर्ष में शामिल हो गया है.

सीरिया का सबसे बड़ा शहर और कभी इसका वाणिज्यिक केंद्र रहे अलेप्पो पर अतीत में ऐसे हमले हुए हैं जिसके कारण इसके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा. शुक्रवार की हड़ताल का हवाईअड्डे पर कोई असर नहीं पड़ा. गाजा में युद्ध और लेबनान-इजरायल सीमा पर हिजबुल्लाह और इजरायली बलों के बीच चल रही झड़पों की पृष्ठभूमि में पिछले पांच महीनों में हमले तेज हो गये हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Mar 29, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details