सोलिंगेन: पश्चिमी जर्मनी के शहर सोलिंगेन में पार्टी के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीएनएन ने इस खबर की पुष्टि की है. यह हमला फ्रॉनहोफ नाम के एक चौराहे पर हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी.
पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस ने आतंकवाद की आशंका से इनकार नहीं किया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला शुक्रवार रात सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ-साथ एक हेलीकॉप्टर भी दिखाई पड़ा.