प्योंगयांग: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उत्तर कोरिया की राजकीय यात्रा चर्चा में है. पुतिन के प्योंगयांग पहुंचने पर उत्तर कोरिया के शासक किन जोंग-उन ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए.
किम के साथ ड्राइव पर निकले पुतिन (AP) वहीं, पुतिन ने अपने खास दोस्त किम को रूस में निर्मित ऑरस लिमोजिन (Aurus Limousine) कार गिफ्ट की. पुतिन ने चाय का एक सेट भी उपहार में दिया. इसके आलावा पुतिन ने किम जोंग-उन के साथ कोरिया की सड़कों पर लग्जरी कार में ड्राइव भी किया.
किम के साथ ड्राइव पर निकले पुतिन (AP) वहीं, किम ने बदले में पुतिन को उत्तर कोरिया के पुंगसन नस्ल के दो शिकारी कुत्ते भेंट किए. इस तरह से दोनों नेताओं ने वैश्विक मंच पर रूस और उत्तर कोरिया के संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश की.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किम को गिफ्ट की लग्जरी कार लिमोजिन (AP) प्योंगयांग में पुतिन के भव्य स्वागत में सड़कों और गलियों में किम के साथ उनके विशाल पोस्टर लगाए गए. किम इल सुंग स्क्वायर पर पुतिन के स्वागत में भारी भीड़ उमड़ी. इसके आलावा घोड़ों की कतारें लगी हुई थीं. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने घोड़े को गाजर खिलाई. वहीं, पुतिन ने घोड़े के सिर पर हाथ से थपथपाया. स्वागत समारोह में पुतिन को 21 तोपों की सलामी भी दी गई.
पुतिन ने किम को गिफ्ट की दूसरी लग्जरी कार
रूसी राष्ट्रपति पुतिन का किम के साथ कार ड्राइव का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं को कार की सनरूफ से निकलते और सड़कों पर परेड करते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है. लग्जरी कारों के शौकीन पुतिन की ओर से उत्तर कोरियाई नेता किम को उपहार में दी गई यह दूसरी लग्जरी कार है. फरवरी में पुतिन ने रूस के पहले लग्जरी कार ब्रांड ऑरस की लग्जरी सेडान लिमोजिन किम को भेजी थी.
बता दें, ZIL लिमोजिन के बाद रेट्रो-स्टाइल वाली ऑरस सीनेट रूसी राष्ट्रपति पुतिन की आधिकारिक कार है. पुतिन मई में पहली बार इसमें सवार हुए थे.
यह भी पढ़ें-24 साल बाद उ. कोरिया पहुंचे पुतिन, हुए कई महत्वपूर्ण समझौते, अमेरिका ने कहा- चिंतित हैं हम