राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर डलास पहुंचे, भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे - Rahul Gandhi US visit
Rahul Gandhi arrives in Dallas for US visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्हें अपनी इस यात्रा से काफी उम्मीदें है. पीएम मोदी की हाई-प्रोफाइल अमेरिका यात्रा से चंद दिन पहले वह दौरे पर निकले हैं.
टेक्सास :लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज टेक्सास के डलास पहुंचे. उनका तीन दिवसीय अमेरिकी दौरा रविवार से शुरू हो रहा है. अपनी इस यात्रा के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी ऐसे समय यह यात्रा कर रहे हैं जब इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई-प्रोफाइल अमेरिका यात्रा का कार्यक्रम है.
राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा और प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट में गांधी ने कहा कि वह सार्थक चर्चाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे.
फेसबुक पर पोस्ट में गांधी ने कहा, 'मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जिससे हमारे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे.' अपनी यात्रा के दौरान गांधी वाशिंगटन डीसी और डलास में कई दौर की बातचीत करेंगे. इस दौरान टेक्सास विश्वविद्यालय भी जाएंगे.
उनका स्थानीय भारतीय समुदाय और कुछ 'टेक्नोक्रेट' से मिलने का भी कार्यक्रम है. डलास क्षेत्र के नेताओं के साथ रात्रिभोज भी करेंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और राहुल गांधी के करीबी सहयोगी सैम पित्रोदा के अनुसार वह वाशिंगटन डीसी भी जाएंगे, जहां विभिन्न लोगों से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले 31 अगस्त को सैम पित्रोदा ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद यह राहुल गांधी की पहली अमेरिका यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम में एक विशाल सामुदायिक समारोह को संबोधित करने का कार्यक्रम है.