दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डॉनल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक और वफादार काश पटेल बने FBI के नौवें निदेशक - KASH PATEL NINTH FBI DIRECTOR

इससे पहले काश पटेल ने एक बैठक में जय श्री कृष्ण के नारे लगातर परिवार का अभिवादन किया था.

President Trump signs commission to confirm Kash Patel as ninth FBI Director
Donald Trump (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2025, 8:25 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने वफादार और भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. राष्ट्रपति के सहायक और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने इस बात की पुष्टि की है.

बता दें, इस नियुक्ति को अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी की नेतृत्व संरचना में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. स्केविनो ने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में एक समारोह में पटेल के कमीशन पर हस्ताक्षर किए हैं.

जानकारी के मुताबिक ट्रंप के कट्टर समर्थक माने जाने वाले काश पटेल की नियुक्ति के लिए अमेरिकी सीनेट ने 49 के मुकाबले 51 मतों से मंजूरी दी है. सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्कैविनो ने लिखा कि कुछ समय पहले ओवल ऑफिस में संघीय जांच ब्यूरो के नौवें निदेशक, काश पटेल को बधाई. उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर आयोग पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

डॉनल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक और वफादार काश पटेल बने FBI के नौवें निदेशक (AP)

वहीं, व्हाइट हाउस ने नए एफबीआई निदेशक के रूप में काश पटेल की नियुक्ति का स्वागत किया और इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईमानदारी बहाल करने और कानून के शासन को कायम रखने के एजेंडे को क्रियान्वित करने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. व्हाइट हाउस ने इस बात पर भी जोर दिया कि एफबीआई अब निष्पक्ष और बिना किसी पूर्वाग्रह के न्याय लागू करने के अपने मूल मिशन पर ध्यान केंद्रित करेगी. पोस्ट में लिखा गया कि एफबीआई अमेरिकी लोगों की सेवा करेगी और अपने मूल मिशन पर ध्यान केंद्रित करेगी.

बता दें, ट्रंप ने काश पटेल की नियुक्ति उस समय की है जब न्याय विभाग में बड़े बदलाव हो रहे हैं. आलोचक लगातार उनकी नियुक्ति को लेकर ट्रंप प्रशासन को निशाने पर ले रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने जब से सत्ता संभाली है तभी से सुधार करने में जुटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से लेकर अभी तक 75 सीनियर एडवोकेट और एफबीआई अधिकारी या तो हटाए जा चुके हैं या इस्तीफा दे चुके हैं.

पढ़ें:FBI चीफ के दावेदार काश पटेल ने लगाए 'जय श्रीकृष्ण' के नारे, जानें क्या थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details