कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया. इस पर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें इस 'महान' देश की यात्रा करके खुशी होगी. बता दें, मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ अपनी बातचीत के दौरान जेलेंस्की को आमंत्रित किया है.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने कीव की लगभग नौ घंटे की यात्रा की, जो तीन दशक पहले यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी. दोनों नेताओं के बीच वार्ता के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पुष्टि की कि मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारे प्रधानमंत्री 1992 के बाद पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर आए हैं. ऐसे अवसरों पर यह स्वाभाविक है कि वह निमंत्रण दें, जैसा उन्होंने इस मामले में किया.
जयशंकर ने आगे कहा कि इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि अपनी सुविधानुसार राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत का दौरा करेंगे. जेलेंस्की ने इस पर कहा कि उन्हें भारत आकर बेहद खुशी होगी. उन्होंने कहा कि जब दो देश रणनीतिक साझेदारी शुरू करते हैं, तो मुझे लगता है कि आपको बिना समय गवाएं साथ चलना चाहिए. यूक्रेन और भारत दोनों देश साथ चलने को तैयार हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि भारत उनके पक्ष में हो.