वॉशिंगटन : अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर लौटने का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि महीनों इंतजार करने के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए नासा के अंतरिक्ष यात्रा निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव आईएसएस तक पहुंचने में सफल रहे. वहीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्पेसएक्स के क्रू का वेलकम किया.
इसको लेकर नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ क्रू का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दोनों यात्रियों ने माइक के माध्यम संबोधित करते हुए हेग और गोरबुनोव का स्वागत किया. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से अंतरिक्ष स्टेशन में ही फंसे हुए हैं. इसको लेकर स्पेसएक्स ने शनिवारको रेस्क्यू मिशन शुरू किया था. इसी मिशन के तहत फंसे अंतरिक्ष यात्रियों का घर वापसी हो सकेगी.