दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन को छोड़ रूसी सैनिकों को मार रही किम जोंग उन की सेना! दोस्त ने दिया पुतिन को धोखा? - N KOREA TROOPS KILL RUSSIAN SOLDIER

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेनी सेना द्वारा नहीं, बल्कि उनके अपने सहयोगी उत्तर कोरियाई सैनिकों ने मारा है.

UKRAINE RUSSIA NORTH KOREA
पुतिन और किम जोंग उन और जंग के मैदान में सैनिक (फाइल) (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2024, 10:12 PM IST

कीव/मॉस्को: रूस का साथ देने के लिए यूक्रेन की जंग में उत्तर कोरिया भी शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रूस के खिलाफ मामला उल्टा पड़ गया है. यूक्रेन खुफिया विभाग की रिपोर्ट की माने तो उत्तर कोरिया के सैनिक यूक्रेन को धूल चटाने में रूस की मदद करने के बजाय उनके सैनिकों को मौत के घाट उतार रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस की उन विदेशी सैनिकों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने में असमर्थ नजर आ रही है, जिन्हें उसने अग्रिम मोर्चे पर तैनात किया है.

बुधवार को ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि, रूस का एक सैनिक यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिक के शव को आग लगा रहा है. बता दें कि, उत्तर कोरिया के करीब 200 सैनिक कुर्स्क सीमावर्ती इलाके में मारे गए या घायल हुए हैं.

बता दें कि, यूक्रेन और रूस के बीच करीब तीन साल से जंग जारी है. हालांकि, अभी तक इसका कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. इसके उलट यूक्रेनी सैनिकों को धूल चटाने के लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को पुतिन का साथ देने के लिए जंग में भेजा है. यूक्रेन की जंग में नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूसी सैनिकों का साथ दे रही है.

टेलीग्राम ने यूक्रेन के खुफिया विभाग एचएयू के हवाले से रिपोर्ट किया है कि, यूक्रेन की जंग में उत्तर कोरिया के सैनिक गलती से रूसी सैनिकों को मौत के घाट उतार रहे हैं. दरअसल रंग और भाषा को लेकर उत्पन्न गलतफहमियों के कारण ऐसा हो रहा है. किम जोंग के सैनिक पुतिन के सैनिकों को यूक्रेन के सैनिक समझकर मार रहे हैं.

कुर्स्क में भारी संख्या में उत्तर कोरिया के सैनिकों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरयाई सैनिकों ने 8 रूसी सैनिकों को जान से मार डाला है. हालांकि, अब तक इस मामले में रूसी सैन्य अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, अगर यह बात सच है तो, यह वाकई में रूस के लिए बड़ी चिंता की बात होगी.

ये भी पढ़ें:पागलपन को रोको', जेलेंस्की का दावा, रूस जंग में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों के जला रहे हैं चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details