दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत से जुड़ा मुद्दा राजनयिक माध्यम से सुलझा लिया गया: देउबा - FOREIGN MINISTER ARZU RANA DEUBA

विदेश मंत्री देउबा ने कहा कि ओडिशा के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली एक नेपाली छात्रा की मौत का मामला सुलझा लिया गया है.

Nepal Foreign Minister Arzu Rana Deuba
नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा (IANS)

By PTI

Published : Feb 20, 2025, 9:09 PM IST

काठमांडू : नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने ओडिशा के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली एक नेपाली छात्रा की मौत से उत्पन्न मुद्दे को राजनयिक माध्यम से सुलझा लिया है.

देउबा ने ओमान से यहां आने पर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मीडिया से कहा, ‘‘नेपाल सरकार ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राजनयिक माध्यम से, केआईआईटी (कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) ओडिशा में एक नेपाली छात्रा की हुई मौत से जुड़ी समस्या का समाधान कर लिया है. देउबा आठवें हिंद महासागर शिखर सम्मेलन में भाग लेने ओमान गई थीं.

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले के संबंध में ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज से बात की है और छात्रा की मौत की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की है. साथ ही, उन्होंने नेपाली छात्रों के अपने छात्रावासों में लौटने और कक्षाओं में उनके फिर से शामिल होने के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है.

उन्होंने कहा कि नेपाल के विदेश मंत्रालय की पहल के बाद ओडिशा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एक उच्च स्तरीय जांच समिति भी गठित की है. देउबा ने कहा, ‘‘संस्थान ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और नेपाली छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.’’ ओडिशा के केआईआईटी में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की तीसरे वर्ष की छात्रा 16 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में मृत मिली थी, जिसके बाद परिसर में अशांति फैल गई.

केआईआईटी में करीब 1,000 नेपाली छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इस बीच, केआईआईटी यूनिवर्सिटी से कथित रूप से निष्कासित 95 नेपाली छात्र परसा जिले स्थित बीरगंज सीमा के रास्ते घर लौट आए हैं. बता दें कि बुधवार को काठमांडू में भारतीय दूतावास ने कहा था कि ओडिशा सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘‘उसने घटना से प्रभावित छात्रों की सुरक्षा, उनकी सुरक्षित वापसी और उनके शैक्षणिक हितों की रक्षा के लिए एक हेल्प डेस्क का गठन किया है.’’

ये भी पढ़ें- KIIT अध्यक्ष को उच्च स्तरीय समिति के समक्ष पेश होने का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details