काठमांडू:नेपाल की फोटो जर्नलिस्ट और पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ ने शनिवार को दो सप्ताह के भीतर तीन बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाली पहली व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने पहली बार 12 मई को पहली चढ़ाई की थी. फिर 19 मई को और बाद में 25 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की. यात्रा का समन्वय करने वाले आठ के अभियानों के अभियान निदेशक पेम्बा शेरपा के अनुसार, 'उन्होंने शनिवार को सुबह 5:50 बजे अपनी तीसरी शिखर उपलब्धि हासिल की'.
पूर्णिमा इससे पहले चार बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुकी हैं. 2018 में वह पहली बार एवरेस्ट पर चढ़ीं. एवरेस्ट फतह करने वाले नीमा डोमा शेरपा ने कहा कि पर्वतारोहण के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी पर्वतारोही ने एक ही सीजन में तीन बार एवरेस्ट फतह किया है. द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपीडिशन के अभियान निदेशक लकपा शेरपा ने कहा कि पूर्णिमा की पिछले कुछ वर्षों में 8x8000 मीटर शिखर की प्रभावशाली सूची पर्वतारोहण में उनके जुनून और विशेषज्ञता को दर्शाती है.