दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैक्सिको ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले पर किया पलटवार, जानें क्या उठाए कदम - MEXICO HITS BACK AT US

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश दिया.

Mexico hits back at US Trump's decision to impose tariffs
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (दाएं) और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2025, 11:27 AM IST

मैक्सिको सिटी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैक्सिकन आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के जवाब में मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव और बढ़ गया.

व्हाइट हाउस के इन आरोपों को खारिज करते हुए कि उनके प्रशासन के आपराधिक संगठनों से संबंध हैं, शिनबाम ने इसका दोष अमेरिका पर मढ़ दिया तथा अमेरिकी हथियार डीलरों पर अवैध समूहों को हथियार आपूर्ति करने का आरोप लगाया.

उन्होंने जोर देकर कहा, 'यदि कोई गठबंधन मौजूद है, तो वह अमेरिका के हथियार उद्योग में है जो इन आपराधिक समूहों को उच्च शक्ति वाले हथियार बेचता है. जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने इस वर्ष जनवरी में स्वयं पुष्टि की है. शिनबाम ने दृढ़तापूर्वक कहा कि मैक्सिको किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा.

उन्होंने कहा, 'हम व्हाइट हाउस के इस निराधार दावे को सिरे से खारिज करते हैं कि मैक्सिकन सरकार आपराधिक संगठनों के साथ मिली हुई है. साथ ही हम अपने देश के मामलों में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास को भी खारिज करते हैं.' कूटनीति के महत्व पर जोर देते हुए शिनबाम ने संघर्ष के बजाय सहयोग को मैक्सिको की प्राथमिकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी देशों के बीच सहयोग की वकालत करते हैं.

क्लाउडिया ने आगे कहा कि हमारे प्रयास साझा जिम्मेदारी, आपसी विश्वास और संप्रभुता के प्रति सम्मान पर आधारित होने चाहिए. जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'समन्वय के साथ हैं लेकिन अधीनता स्वीकार नहीं है.' ्रम्प के इस आरोप का जवाब देते हुए कि मैक्सिको फेंटेनाइल ड्रग्स तस्करी और अवैध प्रवास को नियंत्रित करने में विफल रहा है, शिनबाम ने अपनी सरकार के ड्रग्स के खिलाफ व्यापक प्रयासों पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि केवल चार महीनों में मैक्सिकन अधिकारियों ने 40 टन से अधिक अवैध ड्रग्स जब्त की. इनमें फेंटेनाइल की 20 मिलियन खुराकें शामिल थी. इसके साथ ही ड्रग्स तस्करी के आरोपं में 10,000 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

शीनबाम ने फेंटेनाइल संकट पर अपर्याप्त प्रतिक्रिया के लिए अमेरिकी अधिकारियों की आलोचना की तथा तर्क दिया कि यह समस्या काफी हद तक एक घरेलू मुद्दा है. उन्होंने कहा, 'यदि अमेरिकी एजेंसियां ​​वास्तव में अपने देश में फेंटेनाइल की खपत को कम करना चाहती हैं, तो उन्हें सड़क-स्तर पर ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. लेकिन वे ऐसा करने में विफल हैं. इस अवैध धंधे को वित्तपोषित करने वालों को बाधित करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें-ट्रंप का कनाडा, मैक्सिको और चीन के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगाया भारी शुल्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details