इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाजने हाल पाकिस्तान पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे हाथ मिलाया, जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. साथ दोनों की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें मरियम नवाज ने यूएई प्रेसिडेंट के हाथ पर हाथ रखा है.
इस तस्वीर से लेकर पाकिस्तान के मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ इसे आजकल के समय के हिसाब से बिल्कुल ठीक बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे शरीयत यानी इस्लामी कानूनों के तहत गलत करार दिया. इतना ही नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर इमरान खान और मरियम नवाज के समर्थकों आपस में भिड़ गए हैं.
इतना ही नहीं मरियम नवाज को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले जब उन्हें एक मामले में जांच एजेंसी NBA के सामने पेश होना था तो उन्होंने यह कहकर जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया था कि पूछताछ करने वाले सभी व्यक्ति गैर महरम होंगे.
निजी यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उप राष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद मंगलवार को पाकिस्तान की निजी यात्रा पर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी मरयम नवाज ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.