कीव:यूक्रेन में कीव समेत कई शहरों में रूसी सेना ने मिसाइलों से हमला कर दिया, जिसमें करीब 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है. अधिकारियों के मुताबिक,रूस ने सबसे पहले यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित एक बच्चों के अस्पताल को निशाना बनाया. जिसमें कम से कम 7 लोग मारे गए. जबकि, मध्य यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में एक अन्य हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. बता दें कि, नाटो शिखर सम्मेलन से पहले ही रूस नाटो में शामिल देशों को अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश कर रहा है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूस ने अलग-अलग प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलों के साथ पांच यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि, अपार्टमेंट इमारतों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है. आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि सोमवार सुबह हुए हमले में देश भर में कम से कम 20 लोग मारे गए और लगभग 50 लोग घायल हो गए. क्रिवी रिह में, शहर प्रशासन के प्रमुख ऑलेक्जेंडर विलकुल ने कहा कि यह एक बड़ा मिसाइल हमला था, जिसमें 10 लोगों की मौत के अलावा 31 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में स्थानीय अधिकारियों द्वारा विस्फोटों की भी सूचना दी गई.
कीव में स्थित बच्चों के अस्पताल पर रूसी हमला
यूक्रेनी वायु सेना ने इस हमले को लेकर कहा कि, रूस ने जिन मिसाइलों से कीव पर हमला किया था, उसमें किन्झाल हाइपरसोनिक मिसाइले भी शामिल थीं. वायुसेना के मुताबिक, किन्झाल हाइपरसोनिक मिसाइलें रूस की सबसे उन्नत हथियारों में शामिल है. किन्झाल अन्य मिसाइलों के मुकाबले ध्वनी की गति से 10 गुना अधिक तेजी से उड़ता है और इसी वजह से इस खतरनाक मिसाइल को रोक पाना किसी भी देश के लिए मुश्किल हो जाता है. जानकारी के मुताबिक, कीव में हुए धमाके से शहर की इमारतें हिल गई.