सियोल:उत्तर कोरिया के नेता और तानाशाह किम जोंग की खौफनाक कहानियों की चर्चा होती रहती है. वह ऐसे सनकी फैसले लेते हैं जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप जाती है. उनकी सनक के कारण उन्हें दुनियाभर में सबसे खतरनाक नेता माना जाता है. अमेरिका भी किम से डरता है. वह दूसरे देशों के लिए नहीं बल्कि अपने देश के लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक माने जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तानाशाह किम जोंग के एक बार फिर सनकी फैसला लेने का मामला सामने आया है. खबर है कि किम जोंग उन ने 30 अधिकारियों को फांसी दी. बताया जाता है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने गर्मियों में भारी बाढ़ और भूस्खलन को रोकने में कथित रूप से विफल रहने के कारण 30 अधिकारियों को मृत्युदंड देने का आदेश दिया.
बताया जाता है कि उत्तर कोरिया में बाढ़ के चलते करीब 4,000 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान उत्तर कोरिया में 20 से 30 अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया. बताया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पिछले महीने के अंत में एक ही समय में 20 से 30 अधिकारियों को मौत की सजा का आदेश दिया गया. हालांकि 30 लोगों को फांसी दिए जाने रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की गई.