दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा: ट्रूडो सरकार पर मंडराया खतरा, NDP ने वापस लिया समर्थन - Canada Jagmeet Singh - CANADA JAGMEET SINGH

Canada NDP Jagmeet Singh withdraws support : कनाडा की राजनीति में भूचाल आ गया है. न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने जस्टिन ट्रूडो की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. ट्रूडो की सरकार में एनडीपी का समर्थन था.

Canada Jagmeet Singh
कनाडा में ट्रूडो की सरकार पर मंडराया खतरा (फाइल फोटो) (ANI)

By ANI

Published : Sep 5, 2024, 11:10 AM IST

ओटावा: कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है. कनाडाई समाचार आउटलेट सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एनडीपी नेता ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि उन्होंने ट्रूडो की लिबरल सरकार के साथ उनकी पार्टी द्वारा किए गए समझौते को तोड़ दिया.

2022 में दोनों नेताओं के बीच हुआ यह समझौता जून 2025 तक चलना था. इस समझौता के टूटने से लिबरल सरकार का अस्तित्व खतरे में है. यह संघीय स्तर पर दो दलों के बीच पहला ऐसा औपचारिक समझौता था. ट्रूडो ने पहली बार नवंबर 2015 में पदभार संभाला था.

सिंह ने ट्रूडो पर विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी का मुकाबला करने में असमर्थ होने का आरोप लगाया, जिसके बारे में सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि वह आसानी से चुनाव जीत जाएगी. सीबीसी द्वारा जारी वीडियो में सिंह ने कहा, 'जस्टिन ट्रूडो ने बार-बार साबित कर दिया है कि वह हमेशा कॉर्पोरेट लालच के आगे झुकेंगे. लिबरल्स ने लोगों को निराश किया है. वे कनाडाई लोगों से एक और मौका पाने के लायक नहीं हैं.'

एनडीपी नेता ने आगे और भी बड़े संघर्ष की बात कही. सिंह की घोषणा के बाद ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है. कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगला चुनाव अगली शरद ऋतु तक नहीं होगा, ताकि उनकी सरकार को फार्माकेयर, दंत चिकित्सा और स्कूल भोजन कार्यक्रमों पर आगे बढ़ने का समय मिल सके.

अपनी घोषणा के साथ जारी एक मीडिया वक्तव्य में सिंह ने कहा, 'एनडीपी चुनाव के लिए तैयार है, तथा विश्वास प्रस्ताव के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान भी विचार करता रहेगा.' इस बीच कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलीवरे ने सिंह की घोषणा को एक 'स्टंट' बताया तथा इस बात के लिए उनकी आलोचना की कि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे सरकार के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करेंगे या नहीं.

सीबीएस न्यूज के अनुसार ट्रूडो की पार्टी के साथ समझौते के माध्यम से एनडीपी ने अल्पमत लिबरल सरकार को सत्ता में बनाए रखा. इसके बदले में प्रमुख प्राथमिकताओं जैसे दंत चिकित्सा लाभ, कम आय वाले किरायेदारों के लिए एकमुश्त किराये की अनुपूरक राशि और जीएसटी छूट जैसे प्रावधान कराए.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी निज्जर की याद में कनाडा की संसद में रखा गया मौन, भारत ने भी दिया जवाब

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी से भेंट के बाद बदले ट्रूडो के सुर, कहा- मिलकर काम करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details