दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जॉर्जिया मेलोनी पर चढ़ा 'हिंदुस्तानी' रंग, नमस्ते कर किया मेहमानों का स्वागत - GIORGIA MELONI NAMASTE GREET - GIORGIA MELONI NAMASTE GREET

Giorgia Meloni Namaste Greet: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जी7 शिखर सम्मेलन आए नेताओं का अभिवादन ‘नमस्ते’ से करती दिखाई दे रही हैं.

Giorgia Meloni
जॉर्जिया मेलोनी ने किया नमस्ते (@pritambiswas)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:13 PM IST

रोम: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गुरुवार को जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए दुनियाभर के नेताओं का अभिवादन ‘नमस्ते’ से किया. वह मेहमानों का स्वागत करते वक्त हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखीं. मेलोनी के इस इशारे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नेटिजन्स मेलोनी की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में मेलोनी को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को पारंपरिक भारतीय अंदाज में अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. इटली इस साल 13 से 15 जून तक अपुलिया शहर के बोर्गो एग्नाजिया (फसानो) में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास युद्ध की चर्चा होने की संभावना है.

इससे पहले मेलोनी ने 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भी स्वागत किया. वीडियो की शुरुआत में सुनाक को मेलोनी के पास जाते हुए दिखाया गया है, जो उन्हें गर्मजोशी से गले लगाती हैं और चूमती हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दोनों हंसते हैं और कुछ देर तक बातें करते हैं. फिर दोनों नेता बातचीत शुरू करने से पहले एक तस्वीर के लिए पोज देते हैं.

उल्लेखनीय है कि G7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. शिखर सम्मेलन के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ-साथ जॉर्जिया मेलोनी भी मौजूद थे. सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का अपने देश पर रूसी आक्रमण पर एक सेशन शेड्यूल है.

पीएम मोदी भी इटली पहुंचे
इस बीच पीएम मोदी गुरुवार देर रात (स्थानीय समय) इटली पहुंचे. उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है.

विश्व नेताओं से करेंगे मुलाकात
बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को जी7 आउटरीच सत्र में भाग लेंगे. उनके साथ, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, केन्या, मॉरिटानिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया और तुर्की के नेता भी सत्र में भाग लेंगे. इस दौरान वह मेलोनी सहित विश्व नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

प्रधानमंत्री के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने की भी उम्मीद है. ऐसी अटकलें हैं कि वह जेलेंस्की से भी बातचीत करेंगे, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- जी7 सम्मेलन में अमेरिका, यूक्रेन ने सुरक्षा समझौते पर किए हस्ताक्षर

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details