रोम: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गुरुवार को जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए दुनियाभर के नेताओं का अभिवादन ‘नमस्ते’ से किया. वह मेहमानों का स्वागत करते वक्त हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखीं. मेलोनी के इस इशारे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नेटिजन्स मेलोनी की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में मेलोनी को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को पारंपरिक भारतीय अंदाज में अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. इटली इस साल 13 से 15 जून तक अपुलिया शहर के बोर्गो एग्नाजिया (फसानो) में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास युद्ध की चर्चा होने की संभावना है.
इससे पहले मेलोनी ने 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भी स्वागत किया. वीडियो की शुरुआत में सुनाक को मेलोनी के पास जाते हुए दिखाया गया है, जो उन्हें गर्मजोशी से गले लगाती हैं और चूमती हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दोनों हंसते हैं और कुछ देर तक बातें करते हैं. फिर दोनों नेता बातचीत शुरू करने से पहले एक तस्वीर के लिए पोज देते हैं.
उल्लेखनीय है कि G7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. शिखर सम्मेलन के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ-साथ जॉर्जिया मेलोनी भी मौजूद थे. सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का अपने देश पर रूसी आक्रमण पर एक सेशन शेड्यूल है.