दक्षिणी लेबनान में घुसी इजराइली सेना, जमीन पर मोर्चा संभाला - Israeli troops in Lebanon - ISRAELI TROOPS IN LEBANON
IDF launches localised ground raids: इजराइल ने लेबनान में हमले की नीति में बदलाव किया है. इजराइली सेना अब जमीनी स्तर पर हिजबुल्लाह को निपटाने में लग गया है. कहा जा रहा है कि लेबनान में डेढ़ दशक बाद इजराइल की सेना ने कूच की है.
तेल अवीव: इजराइली रक्षा बलों ने मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी अभियान शुरू किया. इससे पहले इजराइली सेना हवाई हमले कर हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने की कोशिश की. जमीनी अभियान के तहत खुफिया माध्यम से सटीक जानकारी प्राप्त कर हिजबुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाया जा रहा है.
इजराइली सेना हिजबुल्लाह के बंकरों को ध्वस्त करने में जुटा है. इस अभियान में इजराइली रक्षा बलों का उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र में इजराइली समुदायों के लिए खतरों को बेअसर करना है. इजराइली सेना लेबनान में चुन-चुन कर हिजबुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करने में लगा है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को भी हमास और हिजबुल्लाह को लेकर सख्त संदेश दिए. इजराइल का कहना है कि वह अपने आस पास किसी ऐसे खतरे को नहीं बख्शेगा जो इजराइल के नागिरकों के लिए खतरा हो.
इजराइली रक्षा बल (AP)
इससे पहले इजराइली सेना ने एक सटीक हमले में बेरूत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर स्थित हिजबुल्लाह की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लांचर भंडारण सुविधा को नष्ट कर दिया. आईडीएफ ने आगे कहा कि ये भंडारण सुविधा लेबनानी और अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के लिए खतरा था.
आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'राजनीतिक स्तर के निर्णय के अनुसार कुछ घंटे पहले आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी ठिकानों और बुनियादी ढांचे पर सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर टारगेटेड हमले किए.' इजराइली सेना ने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियान जनरल स्टाफ और उत्तरी कमांड द्वारा विकसित योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं.
आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी कमान द्वारा निर्धारित एक व्यवस्थित योजना के अनुसार काम किया जा रहा है. इसके लिए आईडीएफ सैनिकों ने हाल के महीनों में प्रशिक्षण लिया है और तैयारी की है. आईडीएफ ने कहा कि युद्ध के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास जारी है और इजरायल के नागरिकों की रक्षा करने तथा उत्तरी इजरायल के नागरिकों को उनके घरों में वापस भेजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.