तेल अवीव: इजराइल इस समय हिजबुल्लाह, हमास और हूथी से जंग लड़ रहा है. वहीं, उसे ईरान से भी चुनौती मिल रही है. ऐसे में कई बार ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठन अभेद माने जाने वाले इजराइली एयर डिफेंस में कई बार सेंध लगा चुके हैं और देश को कई बार मिसाइल और रॉकेट हमले का सामना करना पड़ा है.
इन हमलों में आयरन डोम के विफल होने के मद्देनजर इजारइल ने अपनी सुरक्षा को फिर से अभेद बनाने के लिए नया एयर डिफेंस सिस्टम बनाने का ऐलान किया है. इस संबंध में इजराइली रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आयरन बीम सिस्टम को एक साल के भीतर इजराइली एयर डिफेंस हथियारों के नेटवर्क में इंटिग्रेट किया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक रिटायर मेजर जनरल इयाल जमीर के अनुसार यह घोषणा सरकार की ओर से आयरन बीम डायरेक्टिड-एनर्जी वेपन के डेवलपंमेंट में तेजी लाने के लिए ठेकेदारों राफेल और एल्बिट के साथ एक आयुध समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद की गई है.
जल्द से जल्द होगी तैनाती
इयाल जमीर ने कहा कि देश को नए सुरक्षाकवच की जरूरत है. ऐसे में इसे जल्द से जल्द अपने देश की सुरक्षा में तैनात करना चाहिए. उन्होंने बता या कि इसे पूरी तरह से तैयार होने और टेस्ट होने में समय लगेगा. उन्हें उम्मीद है कि एक साल के अंदर यह सिस्टम देश की सुरक्षा में तैनात किया जा सकेगा.
सैन्य-अनुसंधान प्रमुख डैनियल गोल्ड ने कहा कि आयरन बीम, आयरन डोम बैटरियों के साथ इजराइली एयर सिस्टम के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा, "लेजर इंटरसेप्शन और मिसाइल इंटरसेप्शन के बीच संयोजन रॉकेट, मिसाइलों, ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और अन्य खतरों के खिलाफ रक्षा कवच को और मजबूत करेगा."
राफेल आयरन बीम सिस्टम का मुख्य डेवलपर है और एल्बिट इसके लिए लेजर कैनन की सप्लाई करता है. यह सौदा 536 मिलियन डॉलर का है. इसमें राफेल का हिस्सा लगभग 60 फीसदी और एल्बिट का हिस्सा 40 प्रतिशत होने का अनुमान है.