संयक्त राष्ट्र:इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबोधन से मिडिल ईस्ट में हड़कंप मच गया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बड़ी चेतावनी दी. नेतन्याहू ने आतंकियों को घर में घुसकर मारने की धमकी दी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब बहुत हो चुका है.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा और लेबनान पर हमले जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लेबनान सीमा पर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने तक हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध जारी रखा जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इजराइल गाजा पर अपने जारी युद्ध में पूर्ण विजय तक लड़ेगा. उन्होंने लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह पर हमले जारी रखने का वादा किया है. इसके पीछे उन्होंने तर्क किया कि युद्ध विराम की उम्मीदें धूमिल हो गई है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू जब संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे तो गैलरी में बैठे समर्थक उनके समर्थन में नारे लगाने लगे.
नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि इस साल मेरा यहां आने का इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि उनका देश युद्ध में अपनी जान बचाने के लिए लड़ रहा है लेकिन जब उन्होंने सुना कि इस मंच पर कई वक्ताओं ने इजराइल के विरोध में झूठ और बदनाम करने वाले वक्तव्य दिए तो उन्होंने सच्चाई सामने लाने का फैसला किया.
इजरायली नेता ने महासभा को बताया कि गाजा पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी समूह हमास की इस क्षेत्र के पुनर्निर्माण में कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमास सत्ता में रहता है, तो वह फिर से संगठित होगा और बार-बार इजरायल पर हमला करेगा. इसलिए हमास को खत्म करना होगा. मिस्र और कतर के साथ अमेरिका युद्ध विराम पर पहुंचने का असफल प्रयास कर रहा है, जिससे युद्ध समाप्त हो सके और बंदियों की रिहाई सुनिश्चित हो सके.