तेल अवीव: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा. आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने नसरल्लाह की मौत का दावा किया है. 64 वर्षीय नसरल्लाह ने तीन दशकों से अधिक समय तक ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया था. उसने एक राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता के रूप में सेवा करते हुए हिजबुल्लाह को लेबनान में प्रमुख स्थान दिलाया.
IDF प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह और एक कमांडर अली कारची समेत कई लोगों को मार गिराया है. डेनियल ने आगे कहा कि खुफिया एजेंसियों से खबर मिलने के बाद हमने कार्रवाई की. हमारी सेना ने हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर निशाना साधा और अटैक कर दिया. उन्होंने कहा कि बेरूत के दाहियेह इलाके में एक इमारत के बेसमेंट में वह स्थित था. डेनियल ने आगे कहा कि नसरल्लाह इजरायली जनता के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में वह शामिल था. जिसका आज खात्मा हो गया.
इससे पहले इजराइली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया. इस बीच इजराइली वायु सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि इसके वायु सेना के हमले में मारा गया अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था. इसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजरायल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल है. यह हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट बल के प्रमुख आतंकवादी इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों के खात्मे के बाद हुआ है.
नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया
इजराइल द्वारा हत्या किए जाने के डर के कारण नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया है. हसन नसरल्लाह के ईरान से काफी करीबी संबंध हैं. हिज़बुल्लाह को राजनीतिक और सैन्य ताकत बनाने में नसरल्लाह ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. वहीं इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.