वाशिंगटन: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष के साल हो गए लेकिन युद्ध आज भी जारी है. हमास ने सोमवार को इजराइल पर उस समय भी गोले दागे जब विश्व के लोग इजराइल नरसंहार को लेकर गम में डूबे थे. इस बीच अमेरिका ने साफ किया कि वह बंधकों की रिहाई को लेकर चिंतित है. बताया जाता है कि 7 अमेरिकियों सहित 101 लोग अभी भी हमास के कैद में हैं.
अमेरिका ने हमास से 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के बाद से बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करने के अपने आह्वान को दोहराया है. कहा कि जब तक बंधकों को उनके परिवारों के साथ वापस नहीं मिला दिया जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेगा.
मंगलवार (स्थानीय समय) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमास को इन सभी बंधकों को तुरंत रिहा कर देना चाहिए, और जब तक वे अपने परिवारों को वापस नहीं लौटा दिए जाते, तब तक अमेरिका चैन से नहीं बैठेगा.
हमास हमले के एक साल पूरे होने पर मिलर ने हमास की कार्रवाई की निंदा की. साथ ही हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को लेकर जारी संकट पर प्रकाश डाला. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को 12 अमेरिकियों सहित 254 लोगों को बंधक बना लिया. अनुमान है कि 7 अमेरिकियों सहित 101 बंधक अभी भी गाजा में हैं.