दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 140 रॉकेट दागे, जवाब में इजराइल ने बेरूत में किया हवाई हमला, 8 की मौत, कई घायल - Israel hit a Beirut - ISRAEL HIT A BEIRUT

Israel Hit A Beirut, हिजबुल्लाह द्वारा उत्तरी इजराइल में 140 रॉकेट दागे जाने के कुछ देर बाद ही इजराइल ने बेरूत पर हवाई हमला किया. हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Israel air strikes in Beirut
इजराइल का बेरूत में हवाई हमला (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 8:50 PM IST

बेरूत : इजराइल ने बेरूत के उपनगर पर शुक्रवार को हवाई हमला किया. यह हमला हिजबुल्लाह द्वारा उत्तरी इजराइल पर 140 रॉकेट दागे जाने के कुछ समय बाद हुआ, जिसके बाद आतंकवादी समूह के नेता हसन नसरल्लाह ने इजराइल पर सामूहिक बमबारी का बदला लेने की कसम खाई थी. इजराइल के हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

इजराइली सेना ने कहा कि उसने बेरूत में टॉरगेट हमला किया है. इसने तत्काल कोई और विवरण नहीं दिया, लेकिन शहर के दक्षिणी उपनगरों से विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थीं. बेरूत स्थित अल-मायादीन टीवी ने बताया कि एक ड्रोन ने दहियाह नामक घनी आबादी वाले क्षेत्र पर कई मिसाइलें दागीं.

बेरूत में हवाई हमले के बाद का मंजर (AP)

हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से पुष्टि की कि क्षेत्र पर हवाई हमला हुआ, लेकिन उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया. यह हमला हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर 140 रॉकेट दागे जाने के बाद हुआ, जिसके बारे में इजराइली सेना ने कहा कि ये रॉकेट लेबनान के साथ तबाह हो चुकी सीमा पर स्थित स्थलों को निशाना बनाकर तीन बार दागे गए.

हमलों के बाद, इजराइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर हमले किए, लेकिन नुकसान का ब्यौरा नहीं दिया. वहीं हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके हमलों ने सीमा पर कई स्थलों को कत्युशा रॉकेट से निशाना बनाया, जिसमें कई हवाई रक्षा ठिकाने और इजराइली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय शामिल है.

वहीं इजराइली सेना ने कहा कि गोलान हाइट्स, सफ़ेद और ऊपरी गलील के क्षेत्रों में 120 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से कुछ को विफल कर दिया गया. सेना ने कहा कि कई क्षेत्रों में ज़मीन पर गिरे मलबे के टुकड़ों से लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल काम कर रहे थे. सेना ने यह नहीं बताया कि क्या किसी मिसाइल ने टॉरगेट को मारा या कोई हताहत हुआ. सेना ने कहा कि मेरोन और नेटुआ के इलाकों में 20 मिसाइलें दागी गईं, और उनमें से अधिकांश खुले इलाकों में गिरीं, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

हिजबुल्लाह ने कहा कि रॉकेट दक्षिणी लेबनान में गांवों और घरों पर इजराइली हमलों के प्रतिशोध में थे, न कि दो दिनों के हमलों के लिए जिसके लिए व्यापक रूप से इजरायल को दोषी ठहराया गया था, जिसमें हजारों हिजबुल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोटक लगे थे.

ये भी पढ़ें- लेबनान पर एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल सतर्क, नागरिकों से कहा आश्रय स्थल के रहें पास

Last Updated : Sep 20, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details