तेहरान/नई दिल्ली: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने चुनाव जीता है. उन्होंने अपने विरोधी और कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को करारी शिकस्त दी है. बता दें, मसूद पेजेशकियान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. पेजेशकियान के ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स में एक पोस्ट कर कहा है कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर मसूद पेजेशकियन को बधाई. हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे मधुर और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है.
जानकारी के मुताबिक मसूद की छवि सुधारवादी नेता के रूप में मानी जाती है क्योंकि वे पश्चिमी देशों के साथ मधुर संबंधों को बढ़ावा देते हैं. ईरान के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में उन्होंने देश को पश्चिमी देशों से जोड़ने की बात कही थी. ईरान में ईब्राहिम रईसी की मौत के बाद चुनाव हुए हैं. उनका विमान हादसे में निधन हो गया था.