दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान समर्थित आतंकवादियों ने इराक में अमेरिकी एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, कई घायल

Militants Launch Ballistic Missiles At US Airbase: यूएस सेंट्रल कमांड ने अपने बयान में कहा कि अधिकांश मिसाइलों को बेस की वायु रक्षा प्रणालियों की ओर से रोक दिया गया था. कुछ मिसाइलें रक्षा प्रणाली को भेदने में कामयाब रहीं और उन्हीं से लोगों को नुकसान हुआ.

Militants Launch Ballistic Missiles At US Airbase
प्रतिकात्मक तस्वीर. (फोटो:ANI)

By ANI

Published : Jan 21, 2024, 7:30 AM IST

बगदाद : पश्चिमी इराक में ईरान समर्थित आतंकवादियों ने शनिवार (स्थानीय समय) पर पश्चिमी इराक में वाशिंगटन के अल-असद एयरबेस को निशाना बनाकर कई रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइलें दागे. इस हमले में कई वहां काम कर रहे कई अमेरिकी घायल हो गए. यूएस सेंट्रल कमांड ने यह जानकारी दी. सेंट्रल कमांड के मुताबिक, ईरान के हमले में बेस पर काम कर रहे कई अमेरिकी कर्मचारियों को गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हमले में कम से कम एक इराकी सेवा सदस्य घायल हो गया.

यूएस सेंट्रल कमांड कि ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमला 20 जनवरी को लगभग 6:30 बजे (बगदाद के समय के अनुसार) किया गया. पश्चिमी इराक में ईरानी समर्थित आतंकवादियों की ओर से अल-असद एयरबेस को निशाना बनाया गया. हमले के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया था.

इससे पहले शनिवार को, अमेरिका ने एक हौथी एंटी-शिप मिसाइल के खिलाफ हवाई हमले किए थे. जिसका लक्ष्य अदन की खाड़ी में जहाजों पर हमला करना था. यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने अपने बयान में कहा कि उसके बलों ने निर्धारित किया कि मिसाइल क्षेत्र में व्यापारिक जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा है. इसलिए 'आत्मरक्षा' में मिसाइल को मारा और नष्ट कर दिया.

हाल ही में अमेरिका ने यमन में हौथी विद्रोहियों के खिलाफ एक और दौर का हमला करते हुए लाल सागर में तीन जहाज-रोधी मिसाइलों को नष्ट कर दिया. व्हाइट हाउस ने एक बयान में पुष्टि की कि लाल सागर में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सेना की ओर से की गई यह चौथी एहतियाती कार्रवाई थी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details