बगदाद : पश्चिमी इराक में ईरान समर्थित आतंकवादियों ने शनिवार (स्थानीय समय) पर पश्चिमी इराक में वाशिंगटन के अल-असद एयरबेस को निशाना बनाकर कई रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइलें दागे. इस हमले में कई वहां काम कर रहे कई अमेरिकी घायल हो गए. यूएस सेंट्रल कमांड ने यह जानकारी दी. सेंट्रल कमांड के मुताबिक, ईरान के हमले में बेस पर काम कर रहे कई अमेरिकी कर्मचारियों को गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हमले में कम से कम एक इराकी सेवा सदस्य घायल हो गया.
यूएस सेंट्रल कमांड कि ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमला 20 जनवरी को लगभग 6:30 बजे (बगदाद के समय के अनुसार) किया गया. पश्चिमी इराक में ईरानी समर्थित आतंकवादियों की ओर से अल-असद एयरबेस को निशाना बनाया गया. हमले के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया था.