दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सातवीं कक्षा के भारतीय-अमेरिकी छात्र बृहत सोमा ने ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ का खिताब जीता - Spelling Bee Winner Indian - SPELLING BEE WINNER INDIAN

Spelling Bee Winner India, अमेरिका में भारतीय छात्र ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. भारतीय-अमेरिकी मूल के 12 साल के छात्र बृहत सोमा ने 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' का खिताब जीत लिया. उसने टाइब्रेकर में फैजान को पराजित किया.

Indian-American student Brihat Soma wins 'Scripps National Spelling Bee' title
भारतीय-अमेरिकी छात्र बृहत सोमा ने ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ का खिताब जीता (AP)

By PTI

Published : May 31, 2024, 5:11 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका में फ्लोरिडा के सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी मूल के छात्र बृहत सोमा ने 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' के टाइब्रेकर में 29 शब्दों का सही उच्चारण कर यह खिताब जीत लिया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छोटे नस्ली समूह के बच्चों का दबदबा कायम रहा.

बृहत गुरुवार को 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' में विजयी हुए और उन्होंने 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक नकद एवं अन्य पुरस्कार प्राप्त किए. बता दें कि इस साल की प्रतियोगिता टाइब्रेकर तक पहुंची, जिसमें बृहत ने महज 90 सेकंड में 29 शब्दों का सही उच्चारण करके फैजान जकी को पराजित किया. वहीं फैजान 'लाइटनिंग राउंड' में 20 शब्दों का सही उच्चारण कर सके.

खिताब जीतने के बाद खुशी का इजहार करते बृहत सोमा (AP)

बृहत का प्रतियोगिता शब्द 'एब्सिल' था, जिसे 'पर्वतारोहण के दौरान ऊपर एक आगे निकले हुए हिस्से पर रस्सी के सहारे उतरना' के रूप में परिभाषित किया गया है. टाइब्रेकर में बृहत पहले स्थान पर रहे और 30 शब्द पूरे करने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें हराना असंभव होगा. शुरुआत में फैजान की गति अधिक असमान थी. उन्होंने 25 शब्दों का उच्चारण किया, लेकिन उनमें से चार गलत हो गए.

इस पर आयोजकों ने कहा, बृहत सोम की शब्दों पर अदभुत पकड़ है. 2024 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का चैंपियन. अविश्वसनीय याददाश्त वाला यह लड़का एक भी शब्द नहीं चूका और स्क्रिप्स कप घर ले जा रहा है. आयोजकों ने कहा कि बृहत सोमा ने 30 में से 29 शब्दों का सही उच्चारण किया और प्रतिष्ठित चैंपियन का खिताब हासिल करने एवं 2022 में हरिनी लोगन द्वारा बनाए गए स्थायी स्पेल-ऑफ रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के पहले 'स्पेल-ऑफ' के दौरान लोगन ने 26 में से 22 शब्दों का सही उच्चारण किया था.

इस दौरान बी के कार्यकारी निदेशक कोरी लोफ्लर ने कहा, 'जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ी, यह स्पष्ट हो गया कि फैजान और बृहत आज रात शब्दकोश को पढ़ने के लिए तैयार थे.' इन दोनों प्रतियोगियों में से प्रत्येक को पूर्व निर्धारित शब्द सूची में से अधिक से अधिक शब्दों का उच्चारण करने के लिए 90 सेकंड का समय दिया गया था जबकि अन्य प्रतिभागियों को अलग रखा गया. उन्होंने 90 सेकंड की अवधि में अपने सामने आए हर शब्द को सही ढंग से उच्चारण किया.

प्रतियोगिता के दौरान बृहत के माथे पर सिंदूर का टीका लगा था जो शक्ति और पवित्रता का हिंदू प्रतीक है. उनके माता-पिता ने बताया कि बृहत को पवित्र हिंदू ग्रंथ भगवद गीता का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा याद था.

ये भी पढ़ें - मेजर राधिका सेन को प्रतिष्ठित 2023 यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details